PRAYER
O, My God!
We are about to study for the love of thee,
Grant us thy blessings
Bless my Father, Mother
Brother, Sister, Teachers and
Friends and bless myself.
Father, we thank Thee for the night,
And for the pleasant morning light,
For rest and food and loving care,
And all that makes the world so fair,
Help Us to do the things we should,
To be to other’s kind and good,
In all we do, in work or play
To grow more loving everyday.
Lunch Prayer
God is great and God is Good.
Thank you God for giving us food.
Thank you God for everything.
We Shall Overcome
- We shall overcome (3) Some day O’ deep in my heart,
- I do believe we shall overcome someday we’ll walk hand in hand (3) today.
- We shall work and pray (3) today. The world is full of joy (3) today.
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्। वन्दे मातरम्।
सुजलां सुफलां मलयज शीतलाम्।
शस्यश्यामलां मातरम् वन्दे मातरम्।
शुभ्र ज्योत्स्ना पुलकित यामिनीम्।
फुल्ल कुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्।
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम्।
सुखदां वरदां मातरम् वन्दे मातरम्।
राष्ट्रगान
जन-गण-मन अधिनायक जय हे,
भारत-भाग्य-विधाता।
पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा,
द्राविड़, उत्कल, बंग।
विन्ध्य, हिमाचल, यमुना, गंगा,
उच्छल जलधि-तरंग।
तव शुभ नामे जागे,
तव शुभ आशिष मांगे।
गाहे तव जयगाथा।
जन-गण-मंगलदायक जय हे,
भारत-भाग्यविधाता।
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे।
वैष्णव जन
वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे।
पर दुखे उपकार करे तोये, मन अभिमान न आणे रे॥
सकल लोकमां सहुने वंदे, निंदा न करे केनी रे।
वाच-काछ, मन निश्चल राखे, धन-धन जननी तेनी रे॥
सम-दृष्टि ने तृष्णा त्यागी, पर-स्त्री जेने मात रे।
जिह्वा थकी असत्य न बोले, पर-धन न हवाले हाथ रे॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो बन्धु, सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो ज्ञान, द्रवण तुम्ही हो
तुम्ही हो सर्वं मम देव देव।
कहाँ न अपना सिवा तुम्हारे
कहाँ न अपना सिवा तुम्हारे
जो मिल सके न वो फल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं।
हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन।
ओ मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास।
हम होंगे कामयाब एक दिन॥
चलेंगे साथ-साथ डालों में हाथ,
चलेंगे साथ-साथ एक दिन।
ओ मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास।
हम होंगे कामयाब एक दिन॥
नहीं डर किसी का आज, नहीं डर किसी का आज।
ओ मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास।
हम होंगे कामयाब एक दिन॥
संस्कृत प्रार्थना
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
जो कुन्द, चन्द्रमा और हिम की तरह श्वेत हैं, शुभ्र वस्त्र धारण किए हैं,
जिनके कर-कमलों में वीणा और वर-मुद्रा शोभायमान हैं,
जो श्वेत कमल पर विराजमान हैं,
जिन्हें ब्रह्मा, विष्णु, महेश जैसे देवता सदा वंदन करते हैं,
वे भगवती सरस्वती सम्पूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर करें।
(3 बार)
ॐ सह नाववतु। सह नौ भुनक्तु। सह वीर्यं करवावहै।
तेजस्विनावधीतमस्तु मा विद्विषावहै॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥
प्रतिज्ञा
भारत हमारा देश है और सभी भारतीय हमारे भाई-बहन हैं।
हम अपने देश से प्रेम करते हैं और उसकी भलाई में ही अपनी भलाई समझते हैं।
हम अपने देश की समृद्धि और गौरव को उसकी सर्वश्रेष्ठ परंपराओं के अनुरूप बढाने का प्रयत्न करेंगे।
हम अपने माता-पिता, गुरुजनों तथा वयस्कों का आदर करेंगे और सबके साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करेंगे।
हम अपने देश के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ लेते हैं।
उसके आदर्शों और संस्थाओं का आदर करेंगे और अपने देश की एकता के लिए निरंतर प्रयत्न करेंगे।
समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि ही हमारे सुख-निति है।
Pledge
India is my country
and all Indians are my brothers and sisters.
I love my country and feel proud of its
rich and varied heritage.
I shall always strive to be loyal & worthy of it.
I shall show respect to my parents,
teachers and elders and shall be obedient to them.
I shall show kindness to animals.
To my country and my people I pledge my devotion.
In their happiness and prosperity alone lies my happiness.
May God give our countrymen peace and prosperity.
Where the mind is without fear and the head is held high where
knowledge is free.
Where the world has not been broken up into fragments by
narrow domestic walls.
Where words come out from the depth of truth.
Where tireless striving stretches its arms towards perfection.
Where the clear stream of reason has not lost its way into the
dreary desert sand of dead habit.
Where the mind is led forward by thee into ever widening
thought and action into that heaven of Freedom, my Father, let
my country awake.
— Rabindra Nath Tagore